दीपावली की रौनक में पटाखों की दुकानों पर उमड़ी भीड़, पुरुषोत्तम और अरविंद की दुकान पर ग्राहकों की भारी भीड़
दीपावली की रौनक में पटाखों की दुकानों पर उमड़ी भीड़, पुरुषोत्तम और अरविंद की दुकान पर ग्राहकों की भारी भीड
जयपुर, निवारू रोड: दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही जयपुर के बाजारों में रौनक बढ़ गई है। निवारू रोड पर नेताजी की चक्की के पास स्थित ‘अमरनाथ पटाखा शॉप’ पर विशेष चहल-पहल देखी जा रही है। पुरुषोत्तम कुमावत और अरविंद कुमार द्वारा लगाई गई इस पटाखों की दुकान पर सुबह से शाम तक खरीदारों की भीड़ नजर आ रही है।
पुरुषोत्तम और अरविंद का कहना है कि वे ग्राहकों की संतुष्टि को प्राथमिकता देते हैं और इसीलिए कम मुनाफे पर पटाखे बेच रहे हैं, ताकि हर परिवार दीपावली का आनंद पूरे हर्षोल्लास से मना सके। दोनों का मानना है कि दीपावली खुशियों का पर्व है, और वे चाहते हैं कि उनके ग्राहकों को बेहतर सेवा मिले और वे संतुष्ट होकर घर लौटें।
ग्राहकों ने भी दुकान के किफायती दाम और अच्छी सेवा की प्रशंसा की है। एक ग्राहक ने बताया कि यहां उचित दामों पर अच्छी क्वालिटी के पटाखे मिल जाते हैं, जिससे वे और उनके परिवार वाले दीपावली का भरपूर आनंद ले सकते हैं।
दीपावली की रौनक और खरीदारी का यह सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है, और शहर के हर कोने में खुशियों की चमक महसूस की जा रही है।