आसरा फाउंडेशन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

जयपुर- दिनांक 30 दिसंबर 2024 को मोती नगर, वैशाली नगर, जयपुर में स्वैच्छिक संस्था आसरा फाउंडेशन जयपुर (ए.एफ.जे.) और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर महानगर द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में विधिक जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया।
महिलाओं और बच्चों को विधिक अधिकारों की जानकारी
शिविर का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चों को उनके विधिक अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर विवेक शर्मा ने प्रतिभागियों को निशुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत की प्रक्रिया, और राजस्थान पीड़ित प्रतिकर योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
सुरक्षा और स्वच्छता पर विशेष सत्र
संस्था की सामाजिक कार्यकर्ता रोहिणी सिंह ने बच्चों को अच्छे और बुरे स्पर्श के बारे में बताया और डिजिटल खतरों जैसे डिजिटल अरेस्ट और वर्चुअल टच से बचने के उपाय समझाए। इसके साथ ही, महिलाओं और बालिकाओं को स्वच्छता और हाईजीन के महत्व पर चर्चा की गई। शिविर में सैनेटरी पैड का निःशुल्क वितरण भी किया गया।
महिलाओं की सहभागिता और तंबाकू मुक्त शपथ
इस आयोजन में स्थानीय महिलाओं बीना चौहान, कांति देवी, और शशि चौहान ने सक्रिय भूमिका निभाई। संस्था की सचिव मंगला शर्मा ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को अपने घर-परिवार को तंबाकू मुक्त रखने की शपथ दिलाई।
संस्था के योगदान और उपस्थिति
शिविर में आसरा फाउंडेशन की ओर से नीतू और राजेश भी उपस्थित रहे, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। यह शिविर महिलाओं और बच्चों के सशक्तिकरण तथा जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।