सर्व कल्याण सेवार्थ संस्थान ने किया स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन
जयपुर – झोटवाड़ा सर्व कल्याण सेवार्थ संस्थान, झोटवाड़ा द्वारा दिनांक 23 दिसंबर 2024 को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, कल्याण कुंज में कक्षा 1 से 5 तक की बालिकाओं को स्वेटर वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम दोपहर 11:15 बजे प्रारंभ हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रिंसिपल सुरेश कुमार जांगिड़ द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत से हुआ। तत्पश्चात, संस्थान के सदस्यों और विद्यालय के स्टाफ के सहयोग से सभी छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए।
मुख्य अतिथि का उद्बोधन
कार्यक्रम की अध्यक्षता पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के राजस्थान सहप्रभारी व जयपुर जिला प्रभारी डॉ. बजरंग सिंह शेखावत ने की। उन्होंने संस्थान द्वारा किए जा रहे सेवाभावी कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था ‘सर्वे भवंतु सुखिनः, सर्वे संतु निरामया’ के उद्देश्य पर कार्य कर रही है। उन्होंने बच्चों और स्टाफ को योग, वेद, और सूर्य नमस्कार के महत्व को समझाते हुए इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की सलाह दी।
डॉ. शेखावत ने योग का शानदार प्रदर्शन करते हुए बच्चों को प्रेरित किया।
प्रमुख उपस्थिति
इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक सत्यनारायण जोशी और रतन कुमार सोनी, अध्यक्ष जीवनमल सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकरलाल खांडल, झोटवाड़ा व्यापार मंडल के अध्यक्ष शांतिलाल सोनी, महामंत्री राजा बाबू सोनी, सह मंत्री राजेंद्र सोनी, युवा अध्यक्ष वीरेंद्र बागड़ा, सह कोषाध्यक्ष पूनमचंद सोनी और राजेंद्र जैसवाल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
संस्थान के अध्यक्ष जीवनमल सोनी ने लोगों से संस्थान से जुड़कर सेवाभावना के कार्यों में योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा, “संतों का कहना है कि परहित से बड़ा कोई धर्म नहीं है।”
अंतिम धन्यवाद
कार्यक्रम के अंत में संस्था के महामंत्री राजा बाबू सोनी ने सभी उपस्थित अतिथियों, स्कूल स्टाफ और बच्चों का आभार व्यक्त किया।
विद्यालय के प्रिंसिपल सुरेश कुमार जांगिड़ ने सभी के लिए जलपान की व्यवस्था की।
यह आयोजन संस्थान के सेवा और धर्मार्थ कार्यों की श्रृंखला में एक और मील का पत्थर साबित हुआ।