ठाकुरजी के दर्शन के समय में बदलाव: नववर्ष पर भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था
जयपुर। अंग्रेजी नववर्ष 2025 के अवसर पर ठाकुरजी के भक्तों को अधिक समय तक दर्शन का सौभाग्य मिलेगा। 31 दिसंबर 2024 और 1 जनवरी 2025 को गोविंद देवजी मंदिर में झांकियों के समय को बढ़ा दिया गया है, ताकि बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालु भगवान के दर्शन कर सकें।
सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने दी जानकारी
मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि हर साल नववर्ष के अवसर पर दर्शनार्थियों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए मंगला झांकी का समय सामान्य 15 मिनट से बढ़ाकर 1 घंटे 15 मिनट कर दिया गया है। अन्य झांकियों में भी दर्शन का समय बढ़ाया गया है, ताकि सभी भक्त ठाकुरजी के दर्शन कर अपने नए साल की शुरुआत शुभता से कर सकें।
झांकियों का विस्तारित समय
नववर्ष पर झांकियों का समय निम्न प्रकार रहेगा:
मंगला झांकी: प्रात: 4:15 से 5:30 तक
धूप झांकी: प्रात: 7:45 से 9:15 तक (15 मिनट अतिरिक्त)
श्रृंगार झांकी: प्रात: 9:30 से 10:15 तक
राजभोग झांकी: प्रात: 10:45 से 11:45 तक (30 मिनट अतिरिक्त)
ग्वाल झांकी: शाम 5:00 से 5:15 तक
संध्या झांकी: शाम 5:45 से 7:15 तक (30 मिनट अतिरिक्त)
शयन झांकी: रात्रि 8:00 से 8:30 तक (15 मिनट अतिरिक्त)
भक्तों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध
मंदिर प्रशासन ने झांकी समय बढ़ाने के साथ-साथ भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए अतिरिक्त प्रबंध किए हैं। नववर्ष के पहले दिन बड़ी संख्या में भक्त ठाकुरजी के दर्शन से अपने वर्ष की शुभ शुरुआत करना पसंद करते हैं। इस अवसर पर मंदिर में भक्तों की भीड़ के बावजूद, सभी को आसानी से दर्शन करवाने की व्यवस्था की गई है।
भक्तों के लिए सौगात
नववर्ष के इन विशेष दिनों पर ठाकुरजी के दर्शन से भक्त आध्यात्मिक ऊर्जा और आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। ठाकुरजी की झांकी देखने के लिए मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ इस बात का प्रमाण है कि भगवान के प्रति श्रद्धा और आस्था से नववर्ष का आरंभ करना कितना महत्वपूर्ण है।