मकर संक्रांति पर सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान का भव्य खिचड़ी भंडारा

प्रयागराज, 14 जनवरी 2025:
दिव्य कुंभ महाकुंभ के अंतर्गत सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने इस वर्ष भी “मकर संक्रांति के पर्व” पर एक भव्य खिचड़ी भंडारे का आयोजन किया। यह आयोजन अरैल कुम्भ मेला सेक्टर नंबर 24, संकट मोचन मार्ग पर संपन्न हुआ।
स्नानार्थियों और तीर्थ यात्रियों के लिए इस भंडारे में विशेष व्यवस्था की गई थी। श्रद्धालुओं को रोक-रोककर खिचड़ी का प्रसाद परोसा गया, जिससे सभी ने प्रसन्नता व्यक्त की और आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस कार्यक्रम में संस्थान के प्रमुख सदस्यों और समाज के कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मुख्य रूप से उपस्थित रहे:
कुंवर जी तिवारी, सुनील मिश्रा, धीरज यादव, सहदेव चौरसिया, ऋषि दीक्षित, डॉ. एस.बी. यादव, डॉ. सुनीता विश्वकर्मा, आत्म प्रकाश यादव, बबरूवाहन सिंह, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, धीरज राजवानी, कृतिक पांडेय, अंजली शर्मा, तुलसी तिवारी, संदीप केसरवानी, विनोद गुरानी, राजित प्रसाद शर्मा, सौरभ यादव, कार्तिकेय तिवारी, उज्जवल यादव, सनी यादव और कुंवर अलख प्रताप सिंह।
इस भंडारे का उद्देश्य कुंभ में आए तीर्थ यात्रियों की सेवा और समाज में आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना था। संस्थान के इस प्रयास ने मेले में आए श्रद्धालुओं के हृदय में विशेष स्थान बना लिया।