साहित्यकार डॉ नीलम बावरा मन को प्रान्ति इंडिया द्वारा वाराणसी में किया गया विश्व हिन्दी सम्मान से अलंकृत और पुरस्कृत

जयपुर -प्रान्ति इंडिया द्वारा 10 जनवरी 2025 को विश्व हिन्दी दिवस के शुभ अवसर पर वाराणसी में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सम्मान समारोह में प्रान्ति इंडिया के वरिष्ठ संपादक डॉ. लेखराज शर्मा तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों के सानिध्य में नई दिल्ली की निवासी डॉ नीलम बावरा मन को किया गया विश्व हिन्दी सम्मान से अलंकृत। इन्हें ये सम्मान इनकी हिन्दी साहित्य साधना और हिन्दी के प्रचार प्रसार के लिए दिया गया। गौरतलब है कि प्रान्ति इंडिया द्वारा चयनित डॉ नीलम बावरा मन द्वारा रचित काव्य संग्रह ‘उलझी राहें’ को मिला प्रान्ति इंडिया पुरस्कार 2025 स्वरूप चाँदी का सिक्का। उल्लेखनीय है कि साहित्यकार डॉ नीलम बावरा मन को अभी तक साहित्य लेखन के लिए देश के कई शहरों में सम्मानित किया जा चुका है। इनकी रचनाएं देश के कई समाचार पत्र और पुस्तकों में प्रकाशित हो चुकीं हैं। आल इंडिया रेडियो आकाशवाणी और कई यूट्यूब चैनलों से भी इनकी रचनाओं का प्रसारण हो चुका है।
इस समारोह में भी डॉ नीलम ‘बावरा मन’ ने श्री राम बनवास पर रचित अपनी एक रचना प्रस्तुत की। जिसको सभागार में उपस्थित सभी सुधीजनों ने बहुत सराहा और प्रशंसा की।
प्रान्ति इंडिया द्वारा देशभर से आए कुल 115 साहित्यकारों को किया गया सम्मानित और 51 पुस्तकों को मिला चाँदी का सिक्का। 10 जनवरी को वाराणसी के मैदागिन में स्थित पराड़कर स्मृति भवन में आयोजित हुआ ये भव्य प्रान्ति इंडिया वार्षिकोत्सव 2025