राजस्थान बजट 2025: टेंट और इवेंट उद्योग की अनदेखी, ‘शामियाना नगर’ बनाने की थी मांग

जयपुर – राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री, दीया कुमारी ने 19 फरवरी 2025 को राज्य का बजट प्रस्तुत किया, जिसमें कृषि, उद्योग, रोजगार, कर, परिवहन, मेट्रो विस्तार, धार्मिक स्थल और शिक्षा क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं।
हालांकि, टेंट, लाइट, माइक, फ्लावर, कैटरिंग, बैंड लवाजमा और इवेंट से जुड़ी एजेंसियों के लिए विशेष प्रावधानों का अभाव देखा गया है। प्रदेश अध्यक्ष रास बिहारी शर्मा ने सरकार से अनुरोध किया था कि प्रत्येक जिले में ‘शामियाना नगर’ स्थापित किए जाएं, जिससे शहरों में स्थित गोदामों और विवाह स्थलों को वहां स्थानांतरित किया जा सके। इससे शहरी ट्रैफिक का दबाव कम होगा और संबंधित व्यवसायों को उचित स्थान मिलेगा।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने मांग की थी कि शादी समारोहों के लिए अलग से वेटिंग ज़ोन बनाए जाएं, जहां रिसॉर्ट और गोदाम स्थापित किए जा सकें। साथ ही, MSME में पंजीकरण कराने पर उद्योग से संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, जिससे बेहतर रिसॉर्ट्स का निर्माण संभव हो सके।
सरकार से अपेक्षा है कि इन मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा, ताकि संबंधित व्यवसायों को आवश्यक सहयोग और सुविधाएं प्राप्त हो सकें।