दोषी कौन — लता शर्मा

दोषी कौन — लता शर्मा
शिल्पा गोरी चिट्टी सुन्दर गृहकार्य में दक्ष पोस्ट ग्रेजुएट सभ्य सुशील लड़की की शादी एक अति संपन्न फैशन परस्त घर में मां, पिता ने दामाद के संबंध में ठीक से पता लगाए बिना उनकी संपन्नता,ठाट देखकर कर दी, जबकि शिल्पा ने सगाई के समय होने वाले पतिदेव में क मी महसूस कर मां से बोली भी कि उनमें परिपक्वता नहीं है बुध्दि कमजोर, किंतु उसकी बात सुनी नहीं गई।जैसे तैसे उसने दस साल उसी घर में ताने,उलाहने सहते गुजारी एक बेटा हुआ वह भी बाप की तरह मंद बुद्धि का हुआ जिसे उससे छीन अब घर से निकाल दिए ससुराल वाले , मजबूर आकर मायके रह रही नौकरी की उम्र भी बची नहीं कभी बात होती तो पूछने पर की सबकुछ जानते पहले उस घर को छोड़ा क्यों नहीं तो कहती मां मना करती थीं समाज, परिवार में
हंसी,बदनामी होगी आदि।
आज शिल्पा घर आ बैठी है अपने जीवन के स्वर्णिम दिन व सपने हार कर इसका दोषी कौन है, समाज, परिवार या मां-बाप।
लता शर्मा त्रिशा