परमहंस कॉलोनी में दो दिवसीय शीतला माता जागरण एवं भजन संध्या का भव्य आयोजन

जयपुर, 22 मार्च 2025: पितामह फाउंडेशन के तत्वाधान में मुरलीपुरा स्थित परमहंस कॉलोनी में 21 व 22 मार्च दो दिवसीय शीतला माता जागरण एवं भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम में 21 मार्च 2025 को अखिल भारतीय संत समाज, राजस्थान के अध्यक्ष एवं विधायक महंत आचार्य बालमुकुंद ने पधारकर माता की आरती की और उपस्थित श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान किया।
महंत बालमुकुंद ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए वर्तमान परिस्थितियों में धार्मिक आयोजनों के महत्व और आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में आध्यात्मिकता एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं।
जागरण एवं भजन संध्या में भक्तों ने माता के भजनों में भाव-विभोर होकर भक्ति रस का आनंद लिया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने आयोजन को दिव्यता प्रदान की। पितामह फाउंडेशन की अध्यक्षा व संस्थापिका मेनका शर्मा ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।