Uncategorized
गुलाबी नगर जयपुर — माया शर्मा

मेरे गुलाबी नगर की तो बात ही निराली है।
जहां देखो गुलाबी रंग की इमारत और बाग- बगीचों में फैली हरियाली है।
राजा जयसिंह ने जिसको बसाया है,
राजस्थान की राजधानी बन जाने का जिसने सौभाग्य पाया है ।
हवामहल ,सरगा सूली जिसमें पाई जाती है
गणगौर की सवारी जहां गाजबाजे से निकलती है।
रामनिवास गार्डन जैसे विशाल जहां बगीचे हैं।
अलबर्ट हॉल आमेर के किले ने जहां लाखों सैनानी अपनी ओर खींचे हैं।
गोविंद देव जी, वीर हनुमान जी ,गढ़ गणेश मोती डूंगरी गणेश जी जैसे मंदिर बड़े
विशाल है ,
जौहरी बाजार,चौपड़,बापू बाजार जैसे बाजार में लोगों की भरमार है।
बड़े सम्मान के साथ जहां अतिथि सत्कार होता है ,
जहां गलता जैसे तीरथ आकर सबका मन पावन होता है।
मेरे जयपुर शहर की तो बात ही निराली है,
जहां दिल में किसी के मैल नहीं चहुं ओर छाई खुशहाली है।
माया शर्मा/स्वरचित