राम नवमी, चैत्र नवरात्रि व नववर्ष विक्रम संवत् 2082 पर “समय-ईश्वर-ब्रह्मांड दर्शन” का भव्य आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय सद्भावना मंच द्वारा मैन ऑफ टाइम का 141वां सांस्कृतिक-आध्यात्मिक कार्यक्रम

जयपुर, 6 अप्रैल। राम नवमी, चैत्र नवरात्रि एवं नववर्ष विक्रम संवत्-2082 के शुभ अवसर पर “मैन ऑफ टाइम – अंतर्राष्ट्रीय सद्भावना मंच” द्वारा एक भव्य सांस्कृतिक-आध्यात्मिक कार्यक्रम “समय-ईश्वर-ब्रह्मांड दर्शन” का आयोजन रविवार, 6 अप्रैल को सायं 7 बजे गूगल मीट के अंतर्राष्ट्रीय मंच पर किया गया।
इस आयोजन की जानकारी मंच के संस्थापक अध्यक्ष, साहित्यकार, समाजसेवी व कवि संदीप कपूर ‘वक्तनाम’ ने दी। उन्होंने बताया कि मैन ऑफ टाइम का यह 141वां आयोजन था, जिसमें देश-विदेश से गणमान्य व्यक्तित्व, प्रबुद्ध कवि, कलाकार, साहित्यकार, पत्रकार एवं समाजसेवी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े।
कार्यक्रम में सेमिनार, कवि सम्मेलन, सम्मान समारोह के साथ-साथ संगीत, गायन, चित्रकला, अभिनय, कविता पाठ, भाषण तथा क्विज़ (प्रश्नोत्तरी) जैसे रोचक व ज्ञानवर्धक सत्रों का आयोजन किया गया। विशेष बात यह रही कि प्रश्नोत्तरी में बच्चों से लेकर बड़ों तक ने घर बैठे बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य व्यक्ति, समाज, राष्ट्र और सम्पूर्ण विश्व की सुरक्षा एवं समग्र विकास के लिए जन-जागरूकता फैलाना रहा।
प्रतिभागियों एवं विशिष्ट अतिथियों को अंतर्राष्ट्रीय सद्भावना मंच द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। संदीप कपूर ने कहा कि मैन ऑफ टाइम सदैव ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज को सकारात्मक दिशा देने हेतु संकल्पबद्ध है।
यह आयोजन भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और साहित्य की समृद्ध विरासत को विश्व पटल पर स्थापित करने की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम रहा।