365 दिन सेवा संकल्प : अग्रवाल परिवार करेगा निशुल्क गंगाजल वितरण, गांव में श्रद्धा और उत्साह का माहौल

सिंगोद खुर्द (जयपुर), 23 मई 2025।
ग्राम सिंगोद खुर्द, गोविंदगढ़ (जिला जयपुर) में आज एक ऐतिहासिक और सराहनीय पहल की शुरुआत हुई, जब अग्रवाल परिवार द्वारा आमजन को निशुल्क गंगाजल वितरण कार्यक्रम के पोस्टर का भव्य विमोचन हर हर गंगे, घर-घर गंगे के जयघोष के साथ किया गया। गांव में इस पुनीत कार्य को लेकर भारी उत्साह देखा गया। इस अवसर पर श्याम सुंदर अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 जून 2025, गंगा दशमी के पावन पर्व पर एक विशाल कलश यात्रा, पूजन एवं कावड़ यात्रा के साथ इस अनूठी सेवा कार्य का शुभारंभ किया जाएगा। कावड़ यात्रियों, मंदिरों में पूजा हेतु तथा आमजन के लिए गंगाजल का मुफ्त वितरण किया जाएगा। यह सेवा केवल एक दिन की नहीं, बल्कि पूरे वर्ष भर, यानी 365 दिन निरंतर जारी रहेगी कार्यक्रम की भव्यता को सुनिश्चित करने हेतु 30,000 लीटर क्षमता की टंकियों की व्यवस्था की गई है, जिनमें ऋषिकेश से मंगवाया गया शुद्ध गंगाजल संग्रहित रहेगा। इसे राजस्थान में इस प्रकार की पहली पहल माना जा रहा है, जिससे धार्मिक आस्था और जनसेवा दोनों को एक साथ बढ़ावा मिलेगा।
पोस्टर विमोचन समारोह में कैलाश अग्रवाल, सरदार सिंह जाखड़ (पूर्व सरपंच), कृष्णावतार अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, गुलाब अग्रवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। गांव में इस समाचार से खुशी और श्रद्धा की लहर दौड़ गई है।