आगरा की एम0जी0 रोडपर फिर एक बार ऑटो – इ रिक्शा हुए प्रतिबन्ध,चला अभियान

अरुण शर्मा / ब्यूरो चीज
आगरा – आगरा की लाइफ लाइन कही जाने वाले एमजी रोड पर लगातार यातायात पुलिस का चाबुक चलता नजर आ रहा है। जहां एक ओर ऑटो ई रिक्शा अपनी मनमानी करते नजर आते है, उन्हें देखते हुए आज इसी क्रम में (मंगलवार ) को यातायात पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया जिसमें एम जी रोड पर प्रतिबंधित ऑटो और आई-रिक्शाओं पर कार्रवाई की गई । आपको अवगत करा दें कि आगरा की लाइफ लाइन कही जाने वाले एमजी रोड पर ऑटो और आई-रिक्शाओं का प्रवेश पूर्णतः वर्जित है, लेकिन फिर भी यातायात पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर कुछ ऑटो और ई रिक्शा चालक लगातार एमजी रोड पर ऑटो चलते हुए नजर आते है । वहीं दूसरी ओर आगरा में लगातार आगरा मेट्रो का काम चल रहा है जिसको देखकर एमजी रोड अब सकरी हो गई है और ऑटो रिक्शा एमजी रोड पर पूर्णतह प्रतिबंधित कर दिए गए हैं ।
यातायात पुलिस द्वारा ऑटो और ई रिक्शा पर लगातार कार्रवाई की जिसमें ऑटो और ई रिक्शा चालकों के चालान किये गए । एमजी रोड पर हुई कार्रवाई के साथ-साथ यातायात पुलिस ने एमजी रोड और नेशनल हाईवे पर खड़ी हुई बसों पर कार्यवाही के साथ साथ चालान भी किये गए। अभियान में मुख्य रूप से यातायात दुष्यंत राणा(टी0आई0), टी एस आई युसूफ खान, टी एस आई अरुण उपाध्याय आदि मौजूद रहे ।