अग्रवाल समाज मालवीय नगर महिला प्रकोष्ठ का ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर प्रारंभ

जयपुर – मालवीय नगर के शिवानंद मार्ग स्थित श्री अग्रसेन भवन में अग्रवाल समाज मालवीय नगर महिला प्रकोष्ठ द्वारा विशाल ग्रीष्मकालीन शिविर का प्रारंभ किया गया।संयोजिका मनी जैन ने बताया कि शिविर 15 मई से 1 जून तक चलेगा। सचिव सीमा सिंघल ने बताया कि शिविर में कुकिंग डांस साड़ी ड्रेपिंग क्रोशिया गिफ्ट पैकिंग ब्यूटीशियन ड्राइंग पेंटिंग गार्डनिंग ढोलक गिटार पियानो शतरंज मेहंदी आर्ट एंड क्राफ्ट पब्लिक स्पीकिंग व योग की कलाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा । शिविर संचालिका अनीता गोयल ने बताया कि शिविर का उद्घाटन समाज अध्यक्ष डॉक्टर सुभाष मित्तल एवं विशिष्ट अतिथि गर्ग द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। महामंत्री रामपाल जैन गोयल ने बताया कि अग्रवाल समाज गत 25 वर्षों से अभिरुचि शिविर का आयोजन करता आ रहा है, इस शिविर में करीब 700 महिला एवं बालकों को करीब 20 कलाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।