अरैल स्थित शूलटांकेश्वर मंदिर में स्वच्छता अभियान संपन्न सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम

प्रयागराज। दिनांक 25 मई 2025, दिन रविवार को सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में श्री शूलटांकेश्वर मंदिर, अरैल परिसर में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी आत्म प्रकाश यादव ने किया।
इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी ऋषि दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान द्वारा हर माह के दूसरे और चौथे रविवार को जन-जागरूकता स्वच्छता अभियान लगातार पिछले आठ वर्षों से चलाया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष 5 जून को भव्य गंगा दशहरा भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी की सहभागिता अपेक्षित है।
कार्यक्रम में सवर्ण आर्मी की प्रदेश सचिव जूही तिवारी भी सम्मिलित हुईं। उन्होंने सरस्वती परिवार द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि यह एक अत्यंत सराहनीय पहल है। ऐसे प्रयासों से मां गंगा की पवित्रता एवं मंदिरों की स्वच्छता बनी रहती है। सभी नागरिकों को इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए।
इस अवसर पर कुंवर जी तिवारी, विकास मिश्रा, धीरज यादव, सहदेव चौरसिया, सुनील कुशवाहा, प्रवीण तिवारी, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, संदीप केसरवानी, विनोद गुरानी, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, धीरज कुमार राजवानी, ऋषिकेश प्रजापति, मंगल कुमार, शिशिर मिश्रा, तुलसी तिवारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।