गांव-गांव पहुंचेगा गंगाजल: अग्रवाल परिवार 5 जून से शुरू करेगा अनूठी सेवा पहल

जयपुर – (गोविंदगढ़, सिंगोद खुर्द में सामाजिक सेवा की दिशा में एक अभिनव पहल की जा रही है। अग्रवाल परिवार द्वारा आमजन के लिए निशुल्क गंगाजल वितरण कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन पहलाद राय अग्रवाल के कर-कमलों द्वारा “हर हर गंगे, घर-घर गंगे” के जयघोष के साथ किया गया। श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि यह विशेष सेवा कार्यक्रम 5 जून 2025 को श्री गंगा दशमी के पावन अवसर पर विशाल कलश यात्रा और पूजन के साथ आरंभ होगा। इस दिन से कावड़ यात्रियों, मंदिरों, व आम श्रद्धालुओं को निशुल्क गंगाजल वितरित किया जाएगा। यह सेवा पूरे 365 दिन निरंतर रूप से जारी रहेगी। गंगाजल ऋषिकेश से मंगवाया गया है और इसके भंडारण हेतु 30,000 लीटर क्षमता की जल टंकियां स्थापित की गई हैं। यह पहल राजस्थान में अपने आप में पहली बार इस पैमाने पर होने जा रही है। पोस्टर विमोचन अवसर पर पुष्पा देवी अग्रवाल, मुरारी लाल अग्रवाल, किरण अग्रवाल, कृष्णावतार अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, बनवारीलाल अग्रवाल, आशीष अग्रवाल सहित कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे। यह योजना न केवल धार्मिक आस्था को बल प्रदान करेगी, बल्कि जनसेवा का एक सशक्त उदाहरण भी बनेगी।