मातृ दिवस की पूर्व संध्या पर लक्ष्य पब्लिक स्कूल में माताओं का हुआ सम्मान

जयपुर झोटवाड़ा। लक्ष्य पब्लिक स्कूल, जयपुर में मातृ दिवस की पूर्व संध्या पर एक भावनात्मक और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी माताओं का सम्मान कर उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की।
कार्यक्रम की शुरुआत माताओं के स्वागत के साथ हुई, जहाँ छात्र-छात्राओं ने चंदन का टीका लगाकर, माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर अपनी माताओं की पूजा की। पूरे वातावरण में भावनाओं की मधुर रसधार बह रही थी। विद्यालय प्रशासन ने भी इस आयोजन में छात्रों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के सचिव अधिवक्ता दीपक शर्मा (जांगिड़) ने की। इस अवसर पर समाजसेवी कमल जांगिड़, आलोक अवस्थी, एवं एडमिन राजेंद्र कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय की अध्यापिका पिंकी शर्मा के मार्गदर्शन में बच्चों ने चलचित्रों का निर्माण कर मातृत्व को समर्पित सुंदर प्रस्तुतियां दीं, जिनकी सभी ने सराहना की।कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रबंधक विनोद शर्मा ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मातृ शक्ति के प्रति सम्मान और प्रेम की भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।यह आयोजन सभी के लिए स्मरणीय बन गया, जहाँ भावनाओं और संस्कारों का सुंदर संगम देखने को मिला।