मेरी केदारनाथ यात्रा — नरेश चन्द्र उनियाल।

02 मई सन 2025 की तारीख केदारनाथ यात्रा के लिए नियत की गई। दिनांक 02 मई 2025 को प्रातः 7:00 बजे हम देहरादून से केदारनाथ की यात्रा के लिए रवाना हुए।ऋषिकेश पहुंचकर हमने बहुत ही सुगमता से यात्रा का रजिस्ट्रेशन करवाया, उसके पश्चात् 9:00 बजे हम ऋषिकेश से केदारनाथ की ओर चल पड़े। देवप्रयाग-श्रीनगर (गढ़वाल), रुद्रप्रयाग, तिलवाडा,अगस्त्यमुनि, उखीमठ होते हुए हम शाम 5.00 बजे गुप्तकाशी पहुँच गये। वहाँ पर रिसॉर्ट “भेल फारेस्ट (Bhel Forest )’ में हमारी रात्रि विश्राम की व्यवस्था थी। ‘भेल फारेस्ट’ बेहद खूबसूरत रिसॉर्ट… शानदार सफाई, खूबसूरत बेड्स और बेहतरीन लजीज शाकाहारी भोजन मात्र 4500/- प्रति रूम के हिसाब से (खाना और चाय सहित)। पार्किंग की भी समुचित व्यवस्था…आपको यहीं पर स्टे करने के लिए रिकमेंड करूंगा।
गुप्तकाशी से हम प्रातः 5 बजे आगे की यात्रा के लिए निकल पड़े। फाटा, सीतापुर और सोनप्रयाग तक हम अपने वाहन से पहुंच गये। सोनप्रयाग में आवश्यक जाँच (रजिस्ट्रेशन आदि की ) के पश्चात् हम स्थानीय गाड़ी से गौरीकुन्ड तक पहुँचे। गाड़ियां बस यहीं तक उपलब्ध होती हैं… इसके बाद आपको 18 किमी की पैदल यात्रा करनी पड़ती है। यहाँ से आप पालकी, घोड़ा या कंडी भी हायर कर सकते हैं। वैसे सबसे अच्छा यह है कि आप पहले ही ऑनलाइन हेली सेवा बुक कर लें… यहाँ आपको तत्काल टिकट किसी भी कीमत पर मिलने वाला नहीं है। गौरीकुण्ड से केदारनाथ तक प्रति ख़च्चर Rs 3500/- सरकार द्वारा नियत है। पालकी वाला 10 से 12 हजार मांगता है, और कंडी (बास्केट) वाला 6 से 7 हजार प्रति व्यक्ति मांगता है। यह आपका कौशल है कि आप कितने तक में उसे पटा लेते हैं।
गौरीकुण्ड से 8 किमी दूर रामबाड़ा है, यहाँ तक पैदल मार्ग तिरछा तिरछा सा है, अर्थात् एकदम खड़ी चढ़ाई नहीं है। खड़ी चढ़ाई रामबाड़ा से केदारनाथ तक 10 किलोमीटर की है…रास्ते में आपको बेहद खूबसूरत प्राकृतिक दृश्य भी दिखाई देते हैं।
रामबाड़ा से आगे भीमबली नामक स्थान है।यहाँ पर वॉटर फॉल का बेहतरीन नजारा देखने को मिलता है। ख़च्चर की सवारी करते हुए हम लोग दिन में 12.00 बजे केदारनाथ पहुंच गये। तय किया गया कि भोलेनाथ के दर्शन कल सुबह प्रातः ही किये जायेंगे, तो हम केदारनाथ की वादियों में घूमने लगे।
केदारनाथ में आपको प्रत्येक वस्तु चौगुनी से अधिक कीमत पर मिलने वाली है… विसलेरी पानी की 20 वाली बोतल आपको यहाँ पर Rs 80/- में मिलने वाली है,चाय 30 रूपये में मिलती है तो, एक आलू परांठा 80/- में मिलेगा। हॉफ प्लेट चावल 150/- में मिलता है तो पूरी थाली Rs 250/- में मिलती है। रात्रि विश्राम के लिए यदि रूम लेते हैं तो ढंग का सा कमरा आपको 7-8 हजार प्रति नाईट के हिसाब से मिलेगा… 12-13 हजार का भी रूम है….हाँ टेंट 700 से 1000 रूपये प्रति night मिल जायेगा। हमने 7500/- प्रति night के हिसाब से 2 कमरे लिए…. ताज़ा वर्फबारी और बारिश ने ठण्ड से कंपकंपा दिया था…आप जब भी जाएं, गर्म कपड़े साथ रखें।
04 मई 2025 को सुबह 2 बजे हम प्रभु के दर्शन की लाइन पर लग गये। सुबह 5 बजे हमने बहुत ही बढ़िया ढंग से (कल्पना से भी बढ़कर अच्छी तरह ) दर्शन किये। और प्रातः 8.00 बजे हम गौरीकुण्ड की तरफ वापस चल पड़े। रात्रि 2.00 बजे हम घर वापस देहरादून पहुंच गये।
नरेश चन्द्र उनियाल।