Uncategorized
सृष्टि का रहस्य — श्रीनिवास एन

एक गांव में पेड़ था। यह पेड़ निरंतर हरा भरा से दिखाता है। यह पेड़ तीन कालों में फल ,फूल से भरे हुए थे। इस पेड़ को देखने केलिए दूर दूर से आनेवाले जनता भक्ति से पूजा करते है। इस वृक्ष की पूजा करनेवालों की इच्छा सफल हुए थे,इस विषय गांव में कोने कोने तक फैलते हैं इसलिए लोग हर दिन पूजा करते हैं,लेकिन एक दिन इस पेड़ की पूजा करने वाले भक्त कोई दिखाई नहीं है। इसलिए इसे गांव के जनता आश्चर्य से पेड़ को देखने केलिए सब मिलजुलकर पेड़ के पास गए थे। तब पेड़ पानी में डूबने लगे। लेकिन पेड़ के फल,फूल पत्तों से पहले की तरह होता। इससे लोग आश्चर्य से सोच रहे थे । इसका मतलब क्या होगा । इस का कारण क्या होगा। इस प्रकार प्रजा के दिल में विचार आया कि यह अदभुत शक्ति का कारण सृष्टि का रहस्य समझकर फिर भक्त पूजा करने लगे।
श्रीनिवास एन