समाजसेवा की मिसाल बने रिंकू चौधरी, गांव में लगाया निशुल्क मेडिकल कैंप , 400 मरीज हुए लाभान्वित

लोकेश झा की रिपोर्ट
समालखा। मदर्स डे के उपलक्ष्य में गांव पट्टीकल्याणा में समाजसेवी रिंकू चौधरी द्वारा एक भव्य निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 400 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इस सेवा शिविर में पार्क हॉस्पिटल (पानीपत) और अर्पणा हॉस्पिटल के विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने भाग लिया। उन्होंने मरीजों का पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा निशुल्क दवाइयों और चश्मों का वितरण भी किया। जिन मरीजों को ऑपरेशन की आवश्यकता थी, उन्हें अस्पताल की टीम अपने साथ अस्पताल भी ले गई।
कैंप का शुभारंभ रिंकू चौधरी ने अपने राजनीतिक मार्गदर्शक पृथ्वी सिंह बेधड़क से करवाया, जिन्होंने 1981 में गन्नौर विधानसभा से विधायक पद का चुनाव लड़ा था।
इस मेडिकल शिविर की विशेष बात यह रही कि पट्टीकल्याणा सहित आसपास के गांवों के हर वर्ग – बुजुर्ग, महिलाएं व बच्चे – सभी का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जरूरतमंद मरीजों को आवश्यक उपचार और परामर्श प्रदान किया गया।
इस अवसर पर गांव के कई बुजुर्ग, युवा समाजसेवी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। उन्होंने रिंकू चौधरी के समाज हित में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
ग्रामीणों ने इस पहल को “मानवता की सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण” बताया और रिंकू चौधरी के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।