वॉइस ऑफ मीडिया’ अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन में राजस्थान को मिला गौरव, गोपाल गुप्ता और डॉ. अनिल शर्मा हुए सम्मानित

नई दिल्ली। ‘वॉइस ऑफ मीडिया’ राष्ट्रीय पत्रकार संगठन का अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन 20 व 21 मई को महाराष्ट्र भवन, नई दिल्ली में भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर केंद्रीय लघु उद्योग मंत्री द्वारा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल गुप्ता को शॉल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही, राजस्थान से जनरल सेक्रेटरी डॉ. अनिल शर्मा को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
यह अधिवेशन पत्रकारों की आवाज को बुलंद करने तथा उनके हितों की रक्षा के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें देशभर से पत्रकार संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। राजस्थान से गोपाल गुप्ता और डॉ. अनिल शर्मा को आमंत्रित कर उनकी सक्रिय भूमिका की सराहना की गई। अधिवेशन में पत्रकारों की पांच सूत्रीय मांगों और वर्तमान चुनौतियों पर विचार-मंथन हुआ तथा उनके समाधान के लिए व्यापक रणनीति तैयार की गई। यह निर्णय लिया गया कि ‘वॉइस ऑफ मीडिया’ संगठन की ओर से आगामी तिथि को सभी राज्यों में प्रदेशाध्यक्ष और कार्यकारिणी द्वारा मुख्यमंत्रियों और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्रियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। राजस्थान इकाई की ओर से इस ज्ञापन को मुख्यमंत्री और सूचना जनसंपर्क मंत्री को सौंपने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संगठन की यह पहल पत्रकारों के हित में एक मजबूत कदम मानी जा रही है।