Uncategorized

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस: गोविंद देवजी मंदिर से होगा व्यसन मुक्त जयपुर अभियान का श्रीगणेश

 

जयपुर। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में एक जून को गोविंद देवजी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में व्यसन मुक्त जयपुर अभियान चलाया जाएगा। ठाकुर श्री गोविंद देवजी के आशीर्वाद से अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में संचालित आंदोलन के अंतर्गत होने वाले आयोजन की तैयारियां जोरों पर है। गायत्री परिवार राजस्थान जोन के प्रभारी ओमप्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में गायत्री परिवार के सभी प्रज्ञा केन्द्रों के परिजन और नशा मुक्ति के क्षेत्र में कार्य कर रही विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। आयोजन से जुड़े राहुल द्विवेदी, कुलदीप सुरोलिया,साहिल शर्मा,मनीष वर्मा, माल सिंह ने बुधवार को पोस्टर का विमोचन किया।
रविवार 01 जून को गोविंद देव जी मंदिर आने वाले दर्शनार्थियों को लोगों का नशा छुड़ाने का संकल्प कराया जाएगा। गोविंद देवजी मंदिर के बाद यह अभियान छोटीकाशी के अन्य मंदिरों में भी चलाया जाएगा। सभी प्रमुख मंदिरों के माध्यम से समाज को संदेश दिया जाएगा कि नशा सामाजिक बुराई है इसे छोड़ देने में ही भलाई है। श्रद्धालुओं को नशा छोडऩे की प्रेरणा देने के लिए प्रचार सामग्री भी वितरित की जाएगी।
*व्यसन मुक्ति महायज्ञ में देंगे संकल्प की आहुति:*
गोविंद देवजी मंदिर में एक जून को सुबह आठ से ग्यारह बजे तक व्यसन मुक्ति महायज्ञ और संकल्प समारोह का आयोजन किया जाएगा। छोटीकाशी के विभिन्न मंदिरों के संतों-महंतों के आशीर्वचन के बाद नशा मुक्ति के क्षेत्र में कार्य कर रहे संगठनों के पदाधिकारी नशा मुक्त राजस्थान बनाने का रोडमैप जनता को बताएंगे। राजस्थान को नशा मुक्त बनाने के लिए मंदिर में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा। बाद में हस्ताक्षरित ज्ञापन राज्यपाल और मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा। संत-महंत मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों को नशा नहीं करने और दूसरों का नशा छुड़ाने के लिए कार्य करने का संकल्प करवाएंगे। विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि नशीले उत्पादों की रोकथाम के लिए सामूहिक रूप से एक ज्ञापन तैयार करेंगे। यह ज्ञापन जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा।
*तख्तियां लेकर निकालेंगे रैली:*
मंदिरों से प्राय: शोभायात्राएं और प्रभातफेरियां ही निकलती है लेकिन अब गोविंद देवजी मंदिर से संतों-महंतों के सान्निध्य में कार्यक्रम स्थल से मंदिर के मुख्य द्वार तक व्यसन मुक्ति रैली भी निकाली जाएगी। संत-महंत ही रैली की अगुवाई करेंगे। अन्य सभी लोग हाथों में तख्ती-बैनर लेकर चलेंगे। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर 31 मई और 01 जून को गोविंद देवजी मंदिर परिसर में नशा मुक्ति प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। सभी तरह के नशों से निजात दिलाने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक और काउंसलर उपलब्ध रहेंगे। जरुरतमंदों को निशुल्क दवाएं दीं जाएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!