अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर निवारू स्कूल में हुआ योगाभ्यास छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने लिया भाग

अमर सिंह धाकड़ / ब्यूरो चीफ नज़र इंडिया 24
जयपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, निवारू (झोटवाड़ा) में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य योग के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना रहा।
प्रधानाचार्य डॉ. नीरज यादव और संगीता के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिका सुशीला चौधरी, नारायण सिंह सहित समस्त स्टाफ, छात्र-छात्राएं और अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शारीरिक शिक्षक शमधारी ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को विभिन्न योगासनों का अभ्यास करवाया तथा योग से होने वाले शारीरिक, मानसिक और आत्मिक लाभों की विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में यह संदेश दिया गया कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि एक जीवन जीने की कला है, जो तन को शक्ति, मन को शांति और आत्मा को संतुलन प्रदान करता है। विद्यालय परिवार द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने में सभी का सहयोग सराहनीय रहा।