Uncategorized

डॉ. नरेंद्र जोशी बने सामाजिक अंकेक्षण कार्मिक संघ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष संगठन की नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन, सभी पदाधिकारी हुए सम्मानित।

 

डॉअमर सिंह धाकड़ / नज़र इंडिया 24 , ब्यूरो चीफ

जयपुर, 28 जून 2025। सामाजिक अंकेक्षण कार्मिक संघ राजस्थान की प्री-कैबिनेट मीटिंग एवं जनरल इलेक्शन का आयोजन शनिवार को जयपुर के सुभाष नगर स्थित अभिनंदन सामुदायिक केंद्र में संपन्न हुआ। बैठक में प्रदेशभर से आए संसाधन व्यक्तियों ने संगठन की दिशा और आगामी कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया।

सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए इस बार संगठन में चुनाव की बजाय निर्विरोध कार्यकारिणी का गठन किया गया। डॉ. नरेंद्र कुमार जोशी को संगठन का नया प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया। उनके साथ अखिलेश पारीक को प्रदेश उपाध्यक्ष, अभिषेक सिसोदिया को प्रदेश सचिव, पूनम वर्मा को प्रदेश महामंत्री, तनुज मित्तल को कोषाध्यक्ष, गणपत बैरवा और शहजाद को मीडिया प्रभारी, तथा कपिल राज पुरोहित को सदस्य नियुक्त किया गया। संगठन के संरक्षक मंडल में इकबालुद्दीन, राकेश भार्गव, सबा हाशमी, सोनिया साहू, विक्रम सिंह, विजेंद्र कुमार, मोहम्मद अली और अब्दुल हमीद को नामित किया गया। कार्यकारिणी के गठन के बाद सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का साफा व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी गईं।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र जोशी ने कहा, यह पद मेरे लिए एक सम्मान नहीं बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी है। मैं सभी सदस्यों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। संगठन की पारदर्शिता बनाए रखते हुए राजस्थान के सामाजिक अंकेक्षण कार्य को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा।

प्रदेश सचिव अभिषेक सिसोदिया ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, हमारा उद्देश्य भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप विभागीय समन्वय के साथ सामाजिक अंकेक्षण में राजस्थान को देश में प्रथम स्थान पर लाना है। अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने वक्तव्यों में ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण भाव से कार्य करने का संकल्प दोहराया। चुनाव के पश्चात राज्यभर के संसाधन व्यक्तियों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाइयों की बौछार की।
कार्यक्रम सफलतापूर्वक समापन की ओर बढ़ा और संगठन के नए नेतृत्व से समाज में नई ऊर्जा और कार्यकुशलता की उम्मीद बंधी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!