गंगा तट स्वच्छता के लिए सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान का भव्य अभियान योग दिवस के उपरांत अरैल नैनी प्रयागराज के सेल्फी प्वाइंट पर चला विशेष स्वच्छता अभियान

प्रयागराज, 22 जून 2025 (रविवार)।
सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल, नैनी प्रयागराज के सौजन्य से आज दिनांक 22 जून को संस्था के सचिव कुंवर जी तिवारी के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपरांत गंगा तट की स्वच्छता को समर्पित एक भव्य स्वच्छता अभियान चलाया गया।
यह अभियान अरैल स्थित सेल्फी प्वाइंट पर संचालित किया गया, जहाँ संस्था ने लगातार चल रही अपनी स्वच्छता मुहिम को और गति प्रदान की। कुंवर जी तिवारी ने कहा कि, शाम होते ही कुछ अराजक तत्व गंगा तटों पर सिगरेट, बीड़ी व शराब आदि का सेवन करते हैं, जो सनातन धर्म, संस्कृति और आस्था का घोर अपमान है। गंगा तटों को पवित्र एवं स्वच्छ बनाए रखने हेतु समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा।
उन्होंने आम जनमानस के साथ-साथ शासन एवं प्रशासन से भी अपील की कि इस पुनीत कार्य में सक्रिय सहयोग दिया जाए। मानस नगर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष धीरेन्द्र यादव ने कहा कि गंगा को निर्मल और स्वच्छ बनाए रखने के लिए सभी नागरिकों का सहयोग अनिवार्य है। यह केवल एक संस्था या व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह सामूहिक दायित्व है।
पूर्व कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख श्री संजय श्रीवास्तव ने नगर निगम एवं प्रशासन से अपेक्षा जताई कि वे सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान की इस पुण्य पहल में सहभागी बनें, जिससे घाटों और मंदिरों पर स्वच्छता अभियान अधिक प्रभावी ढंग से संचालित हो सके। कार्यक्रम में समाजसेवी धीरज यादव, सहदेव चौरसिया, सुनील कुशवाहा, महेश प्रसाद केसरवानी, आत्म प्रकाश यादव, ऋषि दीक्षित, विकास मिश्रा, ऋषिकेश प्रजापति, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, धीरज राजवानी, नीरज पाण्डेय, शशिकांत पाण्डेय, विनोद गुरानी, कार्तिकेय तिवारी, रौनक पांडेय, तुलसी तिवारी, निर्मल कुशवाहा, मंगल भारतीया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अभियान ने समाज को एक संदेश दिया कि गंगा केवल एक नदी नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, श्रद्धा और जीवन का प्रतीक है, जिसकी स्वच्छता एवं पवित्रता बनाए रखना हम सभी का धर्म है।