गंगादशमी पर अग्रवाल परिवार सिंगोद खुर्द का पुण्य आयोजन, निशुल्क गंगाजल वितरण एवं विशाल कलश यात्रा का होगा आयोजन।

जयपुर – गोविंदगढ़। गंगादशमी के पावन अवसर पर दिनांक 5 जून 2025 को अग्रवाल परिवार सिंगोद खुर्द, गोविंदगढ़, जिला जयपुर द्वारा एक भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के अंतर्गत कावड़ यात्रियों एवं निज मंदिर पूजा के लिए निशुल्क गंगाजल वितरण किया जाएगा। यह कार्यक्रम सेवा भावना से प्रेरित होकर आयोजित किया जा रहा है, जिसकी सेवा भविष्य में भी निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया गया है। इस शुभ अवसर पर विशाल कलश यात्रा भी निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं ग्रामीणजन भाग लेंगे। इस धार्मिक आयोजन के पोस्टर का विमोचन श्री खेड़ापति बालाजी मंदिर, सामोद के महंत प्रेमदास महाराज के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। पोस्टर विमोचन समारोह में श्याम सुंदर अग्रवाल, माली राम अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, रामकिशोर अग्रवाल, राधे अग्रवाल, राकेश अग्रवाल सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। अग्रवाल परिवार के सदस्यों ने बताया कि यह सेवा कार्यक्रम केवल परंपरा नहीं, बल्कि श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक है, जो समाज को धर्म और सेवा के पथ पर अग्रसर करता है।