जगदीश साहित्य संस्थान प्रयागराज की प्रथम वर्षगांठ पर “काव्य उड़ान” का आयोजन 29 जून को

प्रयागराज, 29 जून 2025 — जगदीश साहित्य संस्थान अपनी प्रथम वर्षगांठ पर हिन्दुस्तानी एकेडमी, प्रयागराज में रविवार को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक भव्य कार्यक्रम “काव्य उड़ान” का आयोजन कर रहा है। इसमें काव्य संग्रहों और फिल्म पोस्टर का लोकार्पण किया जाएगा।
कई क्षेत्रों में कुशलता का परिचय देने वाले कुछ बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।
मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति वी. सी. दीक्षित तथा विशिष्ट अतिथि सरदार हरजिंदर सिंह, सरदारनी गोविन्द कौर व राजिंदर सिंह बेदी ,मेंहदी आफताब,छंद गुरु रामसाहू ननकी जी होंगे।
कार्यक्रम में देश, विदेश भर से 55 से अधिक कवि-कवयित्रियाँ हिस्सा लेंगे, जिनमें राजस्थान,पंजाब, ग्वालियर, उज्जैन, लखनऊ, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गाजीपुर, सूरत,पूना, औरंगाबाद ,वाराणसी, चित्रकूट हमीरपुर व सिंगापुर तक के रचनाकार शामिल हैं।
कवि सत्रों की अध्यक्षता प्रमोद मिश्र निर्मल और रामदेव शर्मा ‘राही’, तथा मुख्य आतिथ्य डॉ मधुकर राव ‘मधुर’ और गोरधन सिंह ‘जहरीला’ निभाएंगे।
छात्राओं को पुरस्कार और विशिष्ट साहित्यकारों को मंच पर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन संस्थापिका जगदीश कौर के धन्यवाद ज्ञापन से होगा , कुशल संचालन मनमोहन सिंह तन्हा जी और जगदीश कौर जी करेंगे, मीडिया प्रभारी की भूमिका डॉ रविन्द्र कुशवाहा, यशवंत यादव, सज्जाद मेंहदी जी निभाएंगे।