Uncategorized
बूढ़ी की बातें से — श्रीनिवास एन (लघुकथा)

एक गांव में एक बुढ़ापा रहती है। उसकी कोई रिश्तेदार नहीं है। गांव के लोगों के साथ रहकर जीवन बिताती है। उस गांव में रहनेवाले बच्चों पढ़ाई न करके बेकार से घूमते है । इसे वहां धर्म पालक ने
बूढ़ी के पास जाकर नीति कथाएं सुनाता
हैं। इस तरह बड़े छोटे भी उस के पास जाकर अपनी योग क्षेम के बारे में पूछकर कुछ दान और वस्तु देते है।
इससे बूढ़ी का मन पुलकित होती है। बूढ़ी की नीति कथा के द्वारा गांव में बच्चों के दिल में परिवर्तन आते है। वैसे कार्य करनेवालों में भी बदलाव होता है। इसे बड़ों की बात मधुर और मीठा होता है जीवन में,इससे बूढ़ी की बात से गांव में परिवर्तन आते हैं।
श्रीनिवास एन