चरण नदी सेकंड में निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर, 70 लोगों को मिली राहत

जयपुर – श्रीकृष्णा आयुर्वेदिक सेंटर एवं राजस्थान औषधालय के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ जय शिव शंकर विकास समिति के अध्यक्ष रामनिवास बुनकर ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस विशेष अवसर पर डॉ. जितेंद्र शर्मा द्वारा जोड़ों के दर्द से संबंधित आयुर्वेदिक औषधियाँ निःशुल्क वितरित की गईं। शिविर में लगभग सत्तर लोगों को निशुल्क दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं, जिससे उन्हें अपने स्वास्थ्य लाभ के लिए बड़ा सहयोग मिला।
शिविर का आयोजन क्षेत्रीय जनहित को ध्यान में रखते हुए किया गया, जिसमें चरण नदी सेकंड और आसपास की कॉलोनियों के निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठाया।
डॉ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ऐसे शिविर भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे। स्वस्थ जीवनशैली और आयुर्वेदिक उपचार को जन-जन तक पहुंचाने की यह सराहनीय पहल क्षेत्रवासियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुई।