घुमंतु जाति उत्थान छात्रावास में वाइटलकेयर फाउंडेशन द्वारा राशन सामग्री वितरित जरूरतमंद छात्रों के चेहरे पर आई मुस्कान

जयपुर। वाइटलकेयर फाउंडेशन की ओर से बुधवार को घुमंतु जाति उत्थान न्यास के छात्रावास में रह रहे विद्यार्थियों को आवश्यक राशन सामग्री वितरित की गई। इस सेवा कार्यक्रम का उद्देश्य वंचित समुदाय के छात्रों को सहयोग प्रदान करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देना रहा।कार्यक्रम में जयपुर महानगर संयोजक राकेश कुमार शर्मा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सर्वेश्वर प्रसाद शर्मा, विजेन्द्र सिंह सहित वाइटलकेयर फाउंडेशन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने छात्रावास में रह रहे बच्चों से संवाद किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर वाइटलकेयर फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि संस्था निरंतर सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत समाज के पिछड़े एवं जरूरतमंद वर्गों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे भी इस तरह के सेवा कार्य जारी रहेंगे।
छात्रावास प्रबंधन की ओर से फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया गया और कहा गया कि इस प्रकार की सहायता छात्रों के मनोबल को बढ़ाने में सहायक होती है।