इटहिया पंचमुखी शिव मंदिर में हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं श्रद्धालुओं

अरविंद शर्मा — जिला ब्यूरो चीफ नजर इंडिया 24
महराजगंज जनपद के निचलौल क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध पंचमुखी शिव मंदिर, जिसे श्रद्धालु ‘मिनी बाबा धाम’ के नाम से जानते हैं, सावन में श्रद्धा और आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित इस मंदिर में सावन के प्रारंभ से ही प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु भगवान शिव को जल अर्पित करने पहुँच रहे हैं।
नेपाल के त्रिवेणी धाम से जल भरकर श्रद्धालु लगभग 35 किलोमीटर की पदयात्रा कर कांवड़ लेकर इटहिया पहुंचते हैं। रास्ते भर “बोल बम” और “हर हर महादेव” के गगनभेदी जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो उठता है।
श्रद्धालुओं का विश्वास है कि पंचमुखी बाबा के दरबार में सच्चे मन से मांगी गई मन्नतें अवश्य पूर्ण होती हैं। सावन और महाशिवरात्रि के अतिरिक्त अन्य प्रमुख पर्वों पर भी यहाँ श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ती है।नेपाल, बिहार, गोरखपुर सहित विभिन्न जिलों और क्षेत्रों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहां पहुँच रहे हैं। श्रद्धालुओं की निरंतर बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा मंदिर परिसर में साफ-सफाई, जल व्यवस्था, लाइन प्रबंधन, मेडिकल सुविधा और दर्शन व्यवस्था के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।वहीं, स्थानीय प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं। भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक मैनेजमेंट, स्वास्थ्य सेवाएँ और आपातकालीन व्यवस्थाओं के लिए पुलिस बल और चिकित्सा टीमें तैनात की गई हैं।स्थानीय लोगों के अनुसार, सावन के प्रत्येक सोमवार को यहाँ श्रद्धालुओं की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है, जिससे इस क्षेत्र का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व और भी अधिक बढ़ गया है।