Uncategorized

कनोरिया कॉलेज में ‘पिग्मेलियन’ नाटक का प्रभावशाली मंचन — एलाइज़ा की आत्मगौरव की यात्रा ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

प्रिन्सी शर्मा, नियोनिका महर्षि और पलक जैन ने निभाए प्रमुख किरदार, दर्शकों से मिली जोरदार सराहना

 

जयपुर, 30 जुलाई 2025।
कनोरिया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर की छात्राओं ने बुधवार को अंग्रेज़ी साहित्य के प्रतिष्ठित नाटक ‘पिग्मेलियन’ का प्रभावशाली मंचन कर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आर.ए. पोद्दार ऑडिटोरियम, पोद्दार इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में आयोजित इस वार्षिक नाट्य प्रस्तुति में छात्राओं ने अभिनय, संवाद अदायगी और मंचीय प्रस्तुति के माध्यम से नाटक के भाव को जीवंत कर दिया।

जॉर्ज बर्नार्ड शॉ द्वारा रचित ‘पिग्मेलियन’ एक साधारण फूल बेचने वाली लड़की एलाइज़ा डूलिटल की आत्मगौरव और सामाजिक पहचान की यात्रा पर आधारित है। इस भूमिका को निभाया प्रिन्सी शर्मा ने, जिनके सशक्त अभिनय और भावप्रवण संवादों ने दर्शकों की भरपूर तालियाँ बटोरीं।
प्रोफेसर हिगिन्स की भूमिका में नियोनिका महर्षि और कर्नल पिकरिंग के रूप में पलक जैन ने भी दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ी।

नाटक की विशेष पंक्तियाँ—

एक महिला और एक फूल बेचने वाली में फर्क उसके व्यवहार में नहीं, बल्कि समाज के व्यवहार में होता है।मैं तुम्हारे बिना भी जी सकती हूँ – मैं अब ज़िंदगी भर सड़क पर फूल नहीं बेचूंगी।इन संवादों ने नाटक के मूल संदेश—स्त्री की आत्मनिर्भरता, आत्मसम्मान और पहचान—को प्रभावशाली रूप से सामने रखा।

इस शानदार प्रस्तुति का निर्देशन अंग्रेज़ी विभाग की डॉ. प्रीति शर्मा के मार्गदर्शन में हुआ। सह-निर्देशक के रूप में ऋषिता शर्मा, भव्या पुरी और अदिति पंकज ने सराहनीय योगदान दिया।कॉलेज की निदेशक डॉ. रश्मि चतुर्वेदी और प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं के अभिनय की प्रशंसा करते हुए कहा, “ऐसी रचनात्मक प्रस्तुतियाँ विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति क्षमता और नेतृत्व के गुणों को विकसित करती हैं। यह नाटक छात्राओं की सृजनात्मकता और साहित्यिक दृष्टिकोण का उत्कृष्ट उदाहरण रहा।”

कार्यक्रम के अंत में दर्शकों ने खड़े होकर कलाकारों को तालियों के साथ सराहा। कनोरिया कॉलेज की यह प्रस्तुति न केवल एक नाट्य कार्यक्रम थी, बल्कि एक प्रेरणादायी संदेश भी, जो समाज में महिलाओं की गरिमा और आत्मनिर्भरता की ओर इशारा करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!