Uncategorized
कुछ इधर-उधर की — विनोद कुमार शर्मा

उगते सुरज का देश जापान अब बूढ़ों का देश
कहलाने लगा हालांकि इस को स्वास्थ की दृष्टि
से अति महत्वपूर्ण माना जा सकता दूसरी ओर
जवान लोगों की शादी और बच्चे पैदा करने में
अरुचि इसके कारणों में से एक बजह हो सकती
भारतीय परिवेश में औसत उम्र जापान की अपेक्षा कम शोध का विषय जरूर हो सकता l
मसालों और दवाओं में उपयोग होने बाली हींग पर ध्यानाकर्षन चाहता हूं लगभग 150 से 200 रुपये प्रति दस ग्राम बिकने बाली असली
हींग अधिकतर दुकानों पर दस बीस तीस रुपये की डिब्बी में मिल जाती कैसे क्या सम्भव है नहीं तो मिलावट बाली कैसे क्यों असली से अधिक बिक रही और स्वास्थ पर बुरा असर डालती होगी हम आम उपभोक्ताओं को जागरूक होना चाहिए खरीदेंगे ही नहीं तो बनना बिकना बंद हो जाएगी l
यही बात अन्य सामग्रियों पर लागू होती
विनोद कुमार शर्मा