लक्ष्यदीप पब्लिक स्कूल, जयपुर में धर्म प्रचारक संघ के आचार्य स्वामी सिद्धविद्यानंद अवधूत के सानिध्य में योग साधना की दी जानकारी ।

जयपुर, निवारू रोड झोटवाड़ा – लक्ष्यदीप पब्लिक स्कूल में आनंद मार्ग योग साधना के बारे मे एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आचार्य स्वामी सिद्धविद्यानंद अवधूत ने छात्रों, शिक्षकों और उपस्थित जन को विद्यालय के छात्र-छात्राओं को योग साधना एवं योगासन, तथा शिक्षा के अर्थ और महत्व पर गहन विचार प्रस्तुत किए। स्वामी जी ने बताया कि शिक्षा केवल पाठ्यक्रम की जानकारी तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक व्यापक प्रक्रिया है जिसमें व्यक्ति का शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास शामिल है। उन्होंने कहा कि योग और साधना को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाकर छात्र अपने जीवन में अनुशासन, आत्मबल और एकाग्रता ला सकते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षा समिति के लगभग सभी विद्यार्थियों शिक्षकों की उपस्थिति में हुई। इस अवसर पर समिति के सचिव शिक्षाविद दीपक शर्मा द्वारा स्वामी जी का आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यक्रम में आनंद मार्ग के गृहस्थ आचार्य राम फूल जी, ने भी छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया। समापन में विद्यालय परिवार ने धन्यवाद ज्ञापन कर स्वामी जी के विचारों को अपनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।