महिला काव्य मंच जयपुर इकाई की मासिक काव्य गोष्ठी ऑनलाइन संपन्न डॉ. राजश्री रतावा रहीं मुख्य अतिथि, नम्रता शर्मा ने किया संयोजन एवं संचालन

जयपुर। महिला काव्य मंच की जयपुर इकाई द्वारा मासिक काव्य गोष्ठी का सफल आयोजन 19 जुलाई को ऑनलाइन माध्यम से किया गया। इस गोष्ठी का संयोजन एवं संचालन मंच की सक्रिय सदस्या नम्रता शर्मा द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। गोष्ठी की मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षता का दायित्व मंच की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजश्री रतावा ने निभाया। उन्होंने अपनी गरिमामयी उपस्थिति और सराहनीय अध्यक्षीय वक्तव्य से सभी साहित्य प्रेमियों को अभिभूत किया।
इस अवसर पर देशभर से जुड़े कवियों ने अपनी भावपूर्ण रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। गोष्ठी में भाग लेने वाले प्रमुख रचनाकारों में डॉ. कंचना सक्सेना, मीता जोशी, विदिशा राय, रमा भाटी, नंदिनी कुमार, मधु झुनझुनवाला ‘अमृता’, डॉ. अंजु सक्सेना, डॉ. शिवदत्त ‘शिवम’, नीशु दुबे, निशा बुधे झा ‘निशामन’, अनुराधा माथुर, सरोज पालीवाल ‘चन्द्रा’, शारदा जेतली, अर्चना माथुर, उषा शर्मा ‘दीपशिखा’, अर्चना सपरा, सुभाष शर्मा और प्रतिभा पालीवाल शामिल रहे। कवियों ने काव्य की विभिन्न विधाओं में प्रेम, प्रकृति, सामाजिक सरोकारों और जीवन मूल्यों को अभिव्यक्त किया। आयोजन का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें मंच की ओर से सभी सहभागी रचनाकारों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर मंच की सराहना करते हुए साहित्यकारों ने कहा कि महिला काव्य मंच निरंतर साहित्य साधना को प्रोत्साहित करने वाला एक सशक्त मंच बन चुका है।