नाहर सिंह बाबा स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित — खानाबदोश समुदायों को न्याय दिलाने पर रहा विशेष फोकस

आलोक अवस्थी / ब्यूरो चीफ, नजर इंडिया 24
जयपुर – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर द्वितीय के निर्देशानुसार, सचिव पल्लवी शर्मा के मार्गदर्शन में मुरलीपुरा स्थित नाहर सिंह बाबा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता अलका बिश्नोई एवं पीएलबी आलोक अवस्थी ने विद्यार्थियों एवं उपस्थित जनसमूह को विभिन्न विधिक अधिकारों और सुविधाओं की जानकारी दी। शिविर के दौरान नालसा (राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण) द्वारा संचालित ‘संवाद’ कार्यक्रम पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने बताया कि यह कार्यक्रम विशेष रूप से खानाबदोश और अर्ध-खानाबदोश जनजातियों के हितों की रक्षा हेतु शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य इन समुदायों को न्याय तक सहज पहुँच दिलाना, उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सरकारी योजनाओं से जोड़ते हुए सशक्त बनाना है। शिविर में बताया गया कि संवाद कार्यक्रम के तहत इन वर्गों को निःशुल्क विधिक सहायता, सरकारी विभागों से समन्वय, एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ दिलाने के प्रयास किए जाते हैं। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के संचालक ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अधिवक्ताओं एवं सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और ऐसे शिविरों को विद्यार्थियों और समाज के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।यह शिविर समाज के हाशिये पर खड़े वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास रहा।