ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ को डॉक्टरेट की उपाधि

डॉ.भैरु सिंह राठौड़ – नजर इंडिया 24
(संपादक)
*राजस्थान।* भारत सरकार के नीति आयोग से रजिस्ट्रर्ड सहारा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा युवा पत्रकार एवं संपादक भैरु सिंह राठौड़ को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की है।राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र प्रातः संकलन के संपादक राठौड़ को अपने समाचार पत्र प्रातः संकलन में संपादकीय पेज पर खरी खरी कोलम में विगत दिनों से अनवरत लयबद्ध श्रृंखला में प्रकाशित देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कई जाने अंजाने और बेनाम क्रांतिकारियों के जीवन व उनके द्वारा इस देश को दिए गए अविस्मरणीय योगदान पर शोध करके अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करने पर भारत सरकार के नीति आयोग से रजिस्ट्रर्ड ( UP/ 2021 /0285901) सहारा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 14 जुलाई 2025 को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की है। राठौड़ को ये उपाधि सहारा चेरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखलाक अहमद ने प्रदान की है। इसके लिए राठौड़ ने ट्रस्ट के शीर्ष नेतृत्व का हार्दिक आभार जताया है। गौरतलब हैं कि संपादक राठौड़ विगत 22 वर्ष से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। इस समय में राठौड़ कई दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक समाचार पत्रों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अभी वर्तमान में दिल्ली से प्रकाशित राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक प्रात संकलन तथा मुंबई से प्रकाशित मुंबई हलचल तथ लखनऊ से प्रकाशित राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक वक्त दर्शन के राजस्थान संपादक के पद पर बतौर कुशलतापूर्वक कार्य कर रहे हैं।
राठौड़ अनेक पत्रकार संगठनों में विभिन्न पदों पर रहकर संगठनात्मक गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। राठौड़ अभी ऑल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष हैं। राठौड़ विभिन्न पत्रकार संगठनों व संस्थाओं द्वारा क्षेत्रीय, राज्य स्तरीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुके हैं।