वॉइस ऑफ इंडिया राष्ट्रीय पत्रकार संगठन की बैठक संपन्न, 30 जुलाई के अधिवेशन को लेकर बनी रणनीति

जयपुर। वॉइस ऑफ इंडिया राष्ट्रीय पत्रकार संगठन की एक अहम बैठक दिनांक 22 जुलाई 2025 को प्रदेश अध्यक्ष गोपाल गुप्ता की अध्यक्षता में चौड़ा रास्ता स्थित जयपुर कॉलेज प्रांगण में आयोजित की गई। यह बैठक आगामी 30 जुलाई 2025 को होने वाले प्रदेशव्यापी अधिवेशन समारोह की रणनीति एवं तैयारियों के संदर्भ में रखी गई थी। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन के भीतर सहयोगात्मक व्यवस्था को सुदृढ़ करना रहा। चर्चा के दौरान यह चिंता जताई गई कि पूर्व में आयोजित बैठकों में कई सदस्य अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करवा पा रहे हैं, जिससे अधिवेशन की रूपरेखा को अंतिम रूप देने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। इस संदर्भ में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भविष्य में संगठन की प्रत्येक बैठक में सभी पदाधिकारियों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी, ताकि संगठनात्मक कार्यों को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जा सके। प्रदेश अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाकर ही पत्रकारों के हितों की रक्षा हेतु निर्णायक रणनीति बनाई जा सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी अधिवेशन के लिए आर्थिक व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत रूपरेखा तैयार की जा रही है। इसके अंतर्गत वे सभी पदाधिकारियों से व्यक्तिगत चर्चा कर आवश्यक जानकारी साझा करेंगे। बैठक में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष उमर पठान, जाकिर भाई, केशव सिंह सोलंकी, इंदर चंद मीणा एवं गोविंद सैनी उपस्थित रहे। बैठक के अंत में चाय और अल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।