वार्ड 96 जयपुर की सड़कों पर जलभराव से जनता त्रस्त, पार्षद और प्रशासन बना अनजान

जयपुर। सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 96 की जनता इन दिनों बेहद परेशान है। यहां की सड़कों पर गंदा पानी भरा हुआ है, जिससे राहगीरों का चलना भी मुश्किल हो गया है। तीन दिन से लगातार जलभराव की स्थिति बनी हुई है, लेकिन नगर निगम, पार्षद और प्रशासन ने अब तक कोई ध्यान नहीं दिया है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई और पार्षद को भी सूचित किया, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। क्षेत्र की सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं और उनमें पानी भर जाने से दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। यह वही क्षेत्र है जहां से राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विधायक हैं। बावजूद इसके हालात बेहद चिंताजनक बने हुए हैं। शहर में जहां एक ओर स्वच्छता अभियान के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, वहीं वार्ड 96 में हालात बिल्कुल विपरीत नजर आ रहे हैं।
इस मुद्दे को लेकर आजाद समाज पार्टी सांगानेर विधानसभा अध्यक्ष भागीरथ बाकोलिया ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने बताया कि मदरामपुरा सांगानेर रोड पर जलभराव की समस्या को लेकर आज़ाद समाज पार्टी धरना-प्रदर्शन करेगी, जिसमें भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता शामिल होंगे।
धरने की जानकारी जयपुर जिला अध्यक्ष लोकेश खोलिया ने दी और प्रशासन से मांग की कि वार्ड 96 की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए, अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जाएगा।स्थानीय जनता का कहना है कि उन्हें अपने ही क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। अगर जल्द ही समाधान नहीं किया गया तो जन आक्रोश और बढ़ सकता है।यह खबर जाकिर खान द्वारा दी गई।