विधिक जागरूकता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का दो दिवसीय अभियान संपन्न- सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

जयपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर महानगर द्वितीय द्वारा सचिव पल्लवी शर्मा के आदेश क्रमांक 214 दिनांक 15-09-2025 की पालना में दो दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को उनके कानूनी अधिकारों और सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना रहा।
दिनांक 28 जुलाई 2025 को ये शिविर झोटवाड़ा थाना क्षेत्र एवं वैशाली थाना क्षेत्र में तथा 29 जुलाई 2025 को करणी विहार थाना क्षेत्र एवं चित्रकूट थाना क्षेत्र में आयोजित किए गए। इन शिविरों के माध्यम से आमजन को बाल विवाह निषेध, शिक्षा का अधिकार, विभिन्न चिकित्सा योजनाएं, राजस्थान सरकार एवं केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, और लोक अदालत की प्रक्रिया व लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
शिविरों का आयोजन प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों और श्रमिक चौकड़ियों में किया गया, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक विधिक जानकारी पहुंचाई जा सके। प्रचार-प्रसार के लिए पीएलवी रणवीर सिंह तंवर एवं सुमन रॉयल ने RJ 14 PD 0748 पंजीकरण नंबर वाली मोबाइल वैन के माध्यम से क्षेत्र में व्यापक स्तर पर जनजागरण किया। इन जागरूकता शिविरों में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और अनेक लोगों ने योजनाओं का लाभ लेने हेतु महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की यह पहल जनहित में एक सराहनीय प्रयास साबित हुई है, जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय एवं सरकारी सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया है।