लक्ष्यदीप पब्लिक स्कूल की अनोखी पहल – प्रकृति संग रक्षा का वचन

विनोद शर्मा / नज़र इंडिया 24
जयपुर। झोटवाड़ा रक्षा बंधन के पावन अवसर पर जहां बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बाँधती हैं, वहीं लक्ष्यदीप पब्लिक स्कूल, निवारू रोड, झोटवाड़ा, जयपुर ने इस परंपरा को एक नये रूप में ढालते हुए पर्यावरण संरक्षण का अनूठा संदेश दिया। विद्यालय में आयोजित राखी प्रतियोगिता के अंतर्गत बच्चों ने स्वनिर्मित राखियों को नन्दगाँव कॉलोनी स्थित वृक्षों पर बाँध कर उन्हें प्रकृति के भाई के रूप में सम्मानित किया। यह कार्य न केवल बच्चों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करता है, बल्कि भावी पीढ़ी को प्रकृति से जुड़ने की प्रेरणा भी देता है।
विद्यालय के सचिव, शिक्षाविद् एवं अधिवक्ता दीपक शर्मा (जांगिड़) ने अपने संदेश में वृक्षों की रक्षा को मानव जीवन की रक्षा से जोड़ा। उन्होंने कहा कि जब हम वृक्षों को राखी बाँधते हैं, तब हम केवल प्रतीकात्मक कार्य नहीं कर रहे होते, बल्कि हम उनके संरक्षण का वचन ले रहे होते हैं यह रक्षा बंधन का सच्चा रूप है।
इस प्रेरणादायक कार्यक्रम का संचालन विद्यालय निदेशक विनोद शर्मा एवं वरिष्ठ अध्यापिका पिंकी शर्मा के कुशल नेतृत्व में किया गया। साथ ही कुसुम लता दीक्षित एवं अनीता , त्रिभुवन कुमार जैसी समर्पित शिक्षिकाओं ने भी इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बच्चों ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ इस आयोजन में भाग लेकर न केवल अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित की, बल्कि वृक्ष रक्षा का सार्थक संदेश भी समाज को दिया।
ऐसे आयोजनों से यह सिद्ध होता है कि जब शिक्षा का उद्देश्य केवल पाठ्यक्रम सीमित न होकर सामाजिक और पर्यावरणीय चेतना का विस्तार हो, तब वही शिक्षा सच्चे अर्थों में राष्ट्रनिर्माण का मार्ग प्रशस्त करती है।लक्ष्यदीप पब्लिक स्कूल की यह पहल न केवल सराहनीय है, बल्कि अन्य शिक्षण संस्थानों के लिए भी एक प्रेरणा स्रोत है। आइए, हम सब मिलकर इस रक्षा बंधन पर बहनों के साथ साथ, प्रकृति की भी रक्षा का संकल्प लें।