भोलानाथ साहित्यिक अकादमी में गूंजे देशभक्ति और कृष्णभक्ति के स्वर

जयपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भोलानाथ साहित्यिक अकादमी में देशभक्ति और कृष्णभक्ति की स्वर लहरियां गूंज उठीं। संस्था समूह की ओर से आयोजित इस काव्य पाठ कार्यक्रम का आयोजन 15 अगस्त 2025 को दोपहर 2 से 4 बजे तक किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ सरोज चंद्रा पालीवाल द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ तथा उर्मिला पाण्डेय उर्मि ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन मेघा अग्रवाल ने किया।इस अवसर पर अकादमी की संस्थापिका ललिता भोला के सानिध्य में तथा मुख्य अतिथि कन्हैया लाल भ्रमर (जयपुर, राजस्थान) की अध्यक्षता में आयोजन सम्पन्न हुआ।कवियों में वीनेश सिंह, देवांशी माहेश्वरी, राज्य श्री गौतम, शिव प्रसाद, उर्मिला पाण्डेय, सरोज चंद्रा पालीवाल, ललिता भोला सखी, माया शर्मा, संगीता झा, मेघा अग्रवाल आदि ने देशभक्ति की कविताओं से सभी का मन मोह लिया।
अंत में मेघा अग्रवाल एवं उर्मिला पाण्डेय उर्मि ने भगवान कृष्ण पर भजन प्रस्तुत कर वातावरण को कृष्ण भक्ति से सराबोर कर दिया।मुख्य अतिथि कन्हैया लाल भ्रमर ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और कार्यक्रम की सुंदर समीक्षा प्रस्तुत की। इस अवसर पर संस्थापिका ललिता भोला, सचिव सत्यरूपा तिवारी एवं विशेष सलाहकार सरोज चंद्रा पालीवाल ने सभी को स्वतंत्रता दिवस एवं आगामी कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की बधाई देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।