हरियाली के संकल्प के साथ यूथ कांग्रेस ने चलाया पौधारोपण अभियान
नारायण नगर विस्तार में महेंद्र सिंह खेड़ी की अगुवाई में युवाओं ने लगाए सैकड़ों पौधे

जयपुर, 1 अगस्त। विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के नारायण नगर विस्तार, दादी का फाटक क्षेत्र में यूथ कांग्रेस के तत्वावधान में एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह खेड़ी रहे, जिन्होंने पौधारोपण कर अभियान की शुरुआत की।
इस अवसर पर महेंद्र सिंह खेड़ी ने कहा, “यूथ कांग्रेस का यह प्रयास केवल पौधे लगाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ, हरित और स्वस्थ वातावरण देने की दिशा में एक मजबूत कदम है। पर्यावरण की सुरक्षा हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।पौधारोपण कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रत्येक पौधे की देखरेख की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति को सौंपी गई ताकि उनका संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके। कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को लेकर जन-जागरूकता और सहभागिता को बढ़ावा दिया गया।
कार्यक्रम के संयोजक यूथ कांग्रेस के वार्ड अध्यक्ष राहुल शर्मा और DCC उपाध्यक्ष महबूब अली जाड़ावत रहे। कार्यक्रम में महामंत्री श्याम गर्ग, पीसीसी ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर दीपक जांगिड़, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश गुरुजी, DCC उपाध्यक्ष रणवीर सिंह तंवर, सोशल मीडिया प्रभारी अरुण कुमावत, वार्ड अध्यक्ष हाकम सिंह, धनराज राजोरिया, अमरचंद बुनकर, रामकुवार शर्मा, उमेश मीणा सहित कांग्रेस कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय निवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने वर्षभर पौधों की देखरेख करने का संकल्प लिया और पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही।