जयपुर में भगवान अग्रसेन जयंती की तैयारी जोरों पर

जयपुर — अग्रवाल परिवार (जयपुर) सोशल ग्रुप रजि. के तत्वाधान में आगामी 22 सितंबर 2025 को भगवान श्री अग्रसेन जी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस अवसर पर राजधानी जयपुर में आयोजित बैठक में शोभायात्रा की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में जानकारी देते हुए श्रीकांत गोयल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री अग्रसेन जी महाराज की विशाल शोभायात्रा गाजे-बाजे और आकर्षक झांकियों के साथ निकाली जाएगी। शोभायात्रा निवारू रोड स्थित मदरलैंड स्कूल से प्रारंभ होकर लक्ष्मी नगर, संजय नगर, शक्ति नगर, शालीमार चौराहा होते हुए आनंद मार्केट पहुंचेगी। शोभायात्रा में भगवान श्री अग्रसेन जी महाराज की भव्य झांकी के साथ-साथ अन्य सांस्कृतिक व धार्मिक झांकियां भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी। बैठक में कृष्णावतार अग्रवाल (सिंगोद खुर्द वाले), श्रीकांत गोयल, विजय बिंदल, विकास गुप्ता, एडवोकेट नवीन गुप्ता, तेज नारायण, मुकेश गर्ग, आशीष अग्रवाल, टीना अग्रवाल, निशा गोयल, नमिता अग्रवाल और संगीता अग्रवाल सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
अग्रवाल परिवार सोशल ग्रुप ने समस्त समाज बंधुओं से इस शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर भगवान अग्रसेन जी महाराज की जयंती को भव्य बनाने का आह्वान किया है।