पिंक सिटी से ग्रीन सिटी की ओर: झोटवाड़ा में कांग्रेस का वृक्षारोपण अभियान

जयपुर राजस्थान – जयपुर को पिंक सिटी के साथ-साथ ग्रीन सिटी बनाने की दिशा में पर्यावरण संरक्षण की एक प्रभावी पहल की गई। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी झोटवाड़ा शहर की ओर से आयोजित वृक्षारोपण अभियान में सैकड़ों कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि बढ़-चढ़कर शामिल हुए। निवारू रोड स्थित विभिन्न पार्कों में सैकड़ों पौधे लगाए गए और इनकी देखभाल का संकल्प भी लिया गया।
इस अवसर पर जयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष आर. आर. तिवारी, पूर्व विप्र कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष मंजू शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष हरेंद्र पाल सिंह जादौन, बद्रीनारायण कुमावत सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, मंडल अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष व संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं और अतिथियों ने पर्यावरण को बचाने तथा लगाए गए वृक्षों की वर्ष भर देखभाल करने की शपथ ली।
संगठन मंत्री मनोज अमन ने बताया कि सभी अतिथियों का भव्य स्वागत प्रमुख समाजसेवी राजेंद्र शर्मा द्वारा दुपट्टा और साफा पहनाकर किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह संदेश दिया कि पर्यावरण संरक्षण केवल एक अभियान नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी है। इस तरह की पहल से जयपुर को स्वच्छ, हरित और सुंदर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।