राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित

डॉ अमर सिंह धाकड़ / ब्यूरो चीफ, नज़र इंडिया 24
जयपुर। राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, मंशारामपुरा में राजस्थान सरकार द्वारा प्रदत्त संस्कृत युवप्रतिभा सम्मान से सम्मानित शिक्षकों डॉ. रतन सिंह शेखावत एवं महेश कुमार शर्मा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर दोनों शिक्षकों को साफा पहनाकर एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र कुमार पारीक ने की। विशेष अतिथि के रूप में सरना डूंगर ग्राम पंचायत के प्रशासक (सरपंच) प्रहलाद कुमार शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. काना राम कुमावत, किरण कंवर, गिरिराज शर्मा, नवलकिशोर शर्मा, रमेश जलथानियां, गजेन्द्र सिंह, अनुराग शर्मा, सुमन ढाका, सुशीला जाट, पिंकी शर्मा एवं कोमल शर्मा सहित विद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
समारोह में वक्ताओं ने दोनों शिक्षकों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि यह सम्मान न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि विद्यालय और क्षेत्र के लिए भी गौरव का विषय है।यह खबर पत्रकार डॉ अमर सिंह द्वारा दी गई।