सेटेलाइट हॉस्पिटल बनीपार्क में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

जयपुर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर द्वितीय द्वारा सचिव सचिन पी. पल्लवी के आदेश क्रमांक 227 दिनांक 31.07.2025 की पालना में सेटेलाइट हॉस्पिटल, बनी पार्क, जयपुर में एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता हल्का बिश्नोई एवं पीएलवी रणवीर सिंह तंवर द्वारा उपस्थित अस्पताल कर्मियों, मरीजों एवं अन्य आगंतुकों को बाल विवाह, शिक्षा का अधिकार, महिलाओं के अधिकार, तथा राजस्थान व भारत सरकार की विभिन्न चिकित्सा एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त, आमजन को लोक अदालत की प्रक्रिया, उसके द्वारा मिलने वाले त्वरित एवं सुलभ न्याय, तथा इसके लाभों के बारे में भी सरल भाषा में समझाया गया। कार्यक्रम की एक विशेष बात यह रही कि इसमें विभिन्न विधि महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन विद्यार्थियों ने न केवल जागरूकता सत्र में भाग लिया बल्कि अस्पताल परिसर का अवलोकन कर कानून की सामाजिक उपयोगिता को प्रत्यक्ष रूप से समझने का प्रयास भी किया।
अधिवक्ताओं ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग, विशेषकर वंचित और जरूरतमंद लोगों को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी देना और न्याय तक उनकी पहुँच सुनिश्चित करना है।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को विधिक सहायता से जुड़ी उपयोगी पुस्तिकाएं वितरित की गईं। उपस्थित जनसमूह ने इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों को सराहते हुए अधिक से अधिक बार आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया।