सेवा और स्नेह का संगम: नन्हें बच्चों ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी भेंट किये पौधे

जे पी शर्मा / मुख्य संपादक
जयपुर- झोटवाड़ा रक्षाबंधन के पावन अवसर पर समाज में सेवा और सुरक्षा के लिए समर्पित पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने हेतु जागृति शिक्षण संस्थान की शाखा पेंगुइन किड्स स्कूल के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने झोटवाड़ा पुलिस थाने में एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया।
बच्चों ने जन सेवा की भावना से कार्यरत पुलिसकर्मियों को राखी बाँधकर, पौधे भेंट कर तथा मिठाइयाँ देकर रक्षाबंधन की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। इस आत्मीय आयोजन में पुलिस थाने के समस्त स्टाफ ने बच्चों का स्नेहपूर्वक स्वागत किया।
पुलिसकर्मी राजेंद्र, दीपेंद्र एवं महेश ने नन्हें बच्चों से राखी बंधवाकर आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम ने पुलिस और समाज के बीच एक मधुर रिश्ता बनाने का कार्य किया।
इस अवसर पर पेंगुइन किड्स स्कूल के डायरेक्टर धीरज शर्मा, प्रिंसिपल प्रियंका शर्मा तथा स्कूल के शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। सभी ने इस आयोजन को बच्चों के नैतिक और सामाजिक विकास के लिए प्रेरणादायक बताया।
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में संवेदनशीलता, कृतज्ञता एवं पर्यावरण संरक्षण जैसी भावनाओं का विकास करना था। इस तरह के आयोजन निश्चित रूप से समाज में आपसी सद्भाव और सकारात्मक संबंधों को बढ़ावा देते हैं।