गौ रक्षा सम्मेलन के पोस्टर का भव्य विमोचन

जयपुर। विराज फाउंडेशन के तत्वावधान में शिव वाटिका गढ़ परिसर में दिनांक 11 अक्टूबर को आयोजित होने वाले गौ रक्षा सम्मेलन के पोस्टर का भव्य विमोचन प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश तिवाड़ी के नेतृत्व में पूर्व विधायक रामलाल शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर रामलाल शर्मा ने कहा, “गाय भारतीय संस्कृति और परंपरा की अमूल्य धरोहर है। इसकी रक्षा करना हम सभी का परम कर्तव्य है। ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज में जनजागरूकता लाना अत्यंत आवश्यक है।” यह सम्मेलन गौ सेवा, संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं गौ भक्तों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है। कार्यक्रम के दौरान डॉ. ओम प्रकाश शर्मा, बनवारी लाल शर्मा, डॉ. बंशीधर शर्मा, चंद्र प्रकाश शर्मा, ओम प्रकाश रीडर, मक्खन लाल शर्मा, मुकेश लालानी, हजारीलाल शर्मा, कैलाश तिवाडी आदि सम्मिलित थे।




