प्रातः संकलन के राजस्थान संपादक भैरो सिंह राठौड़ का सड़क हादसे में निधन

जयपुर। प्रातः संकलन के राजस्थान संपादक एवं तेजतर्रार पत्रकार भैरो सिंह राठौड़ का सड़क हादसे में आकस्मिक निधन हो गया। उनके असामयिक निधन की खबर से पूरे पत्रकारिता जगत में शोक की गहरी लहर दौड़ गई। भैरो सिंह राठौड़ अपनी निर्भीक पत्रकारिता और निष्पक्ष लेखनी के लिए जाने जाते थे। सच को सामने लाने का साहस और सामाजिक मुद्दों को बेबाकी से उठाना उनकी सबसे बड़ी पहचान थी। सादगी और विनम्रता उनकी सबसे बड़ी ताकत रही। वे सदैव सहयोगी स्वभाव और मिलनसारिता के कारण पत्रकार साथियों के बीच प्रिय बने रहे। समाजसेवा के कार्यों में भी उनकी सक्रिय भागीदारी रहती थी।
पत्रकारिता जगत में उन्होंने अपनी मेहनत, लगन और सटीक विश्लेषण के बल पर अमिट छाप छोड़ी। उनके निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।
पत्रकार साथियों एवं शुभचिंतकों ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भैरो सिंह राठौड़ जैसी शख्सियत का जाना पत्रकारिता परिवार के लिए बड़ी क्षति है, जिसकी भरपाई लंबे समय तक संभव नहीं होगी। प्रातः संकलन संभाग ब्यूरो चीफ जे.पी. शर्मा ने कहा कि भैरो सिंह राठौड़ सिर्फ एक संपादक ही नहीं बल्कि सच्चाई की आवाज़ थे। उनका जाना हमारे लिए व्यक्तिगत क्षति है। उनकी सादगी, सहयोगी स्वभाव और समाज के प्रति गहरी संवेदनशीलता सदैव याद की जाएगी। वह हमेशा साथी पत्रकारों को प्रोत्साहित करते और कठिन परिस्थितियों में भी मार्गदर्शन देते रहे। आज हमने केवल एक निर्भीक पत्रकार ही नहीं, बल्कि एक सच्चे इंसान, मित्र और मार्गदर्शक को खो दिया है।




